
प्रयागराज। यमुनानगर, नैनी स्थित प्रतिष्ठित मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में गुरुवार को इन्वेस्टिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने नए छात्र प्रतिनिधियों को उनके दायित्व सौंपकर नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया।
कक्षा 12वीं के छात्र हाउस मार्शल जशन रॉय, हेड बॉय कृष्णा सिंह और हेड गर्ल स्वाति मिश्रा को छात्र परिषद में नियुक्त किया गया। समारोह में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शाइमा मसीए ने छात्रों से आह्वान किया कि वे कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करें।
विद्यालय के प्रबंधक एस.के. मिश्र ने कहा कि यह समारोह छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और उन्हें विद्यालय तथा समाज के प्रति उत्तरदायी बनाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्रों को उनके दायित्वों के प्रति सजग रहने और विद्यालय के गौरव को बनाए रखने का निर्देश भी दिया।
समारोह में नवनियुक्त छात्र प्रतिनिधियों ने शपथ ली कि वे विद्यालय की प्रगति और मान-सम्मान को बनाए रखने में कोई कमी नहीं आने देंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस प्रकार, मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल ने छात्रों को नेतृत्व और जिम्मेदारी का अनुभव प्रदान करते हुए उन्हें समाज के प्रति उत्तरदायी बनने की प्रेरणा दी।