आदित्य शर्मा
नई दिल्ली। चांदनी चौक में देश का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार कूचा महाजनी है। जहां आज कल करोड़ों रुपये के सोना चांदी ठेले पर लादकर और कन्धे पर रखकर पहुंचाए जा रहे हैं। सिक्योरिटी वैन से करोड़ों रुपये का सोना-चांदी एक आखरी सीमा तक लाया जाता है। उसके बाद ठेले पर लादकर दुकान तक पहुंचाया जाता है। लोग यह सब काम अपने शौंक से नहीं कर रहे बल्कि यह तो उनकी मजबूरी बन चुका है। दरअसल अब चांदनी चौक का इलाका नो मोटराइज्ड व्हीकल जोन में बन गया है। जहाँ सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक गाड़ियों का प्रवेश मना है । लेकिन इनमें भी कई गाड़ियों को छूट दी गयी है जैसे पुलिस की गाड़िया , कैश वेन, ओर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आने की परमिशन है ।
इसके अलावा जो सिक्योरिटी वैन दिन में करोड़ो रूपये का सोना चांदी लेकर आती है उनको इसलिए रोक दिया जाता क्योंकि उसमें कैश नहीं होता लेकिन उससे भी कीमती सोने चांदी की ईंट होती है। जिनकी कीमत करोड़ों में होती है। इस पर दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार दोनों ही संज्ञान नहीं ले रही है क। आखिर कब तक प्रशासन इसको अनदेखा करेगा। क्या किसी बड़ी वारदात होने का इन्तजार है?