लखनऊ। राजधानी के सभी 80 पीएचसी पर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने जियामऊ, फैजुल्लागंज, उजरियावां और जानकीपुरम पीएचसी का औचक निरीक्षण किया।
सीएमओ डा.संजय भटनागर, एनके रोड सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा.वाईके सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव उपस्थित थे ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह सपना है कि स्वास्थ्य सुविधाएं समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे मुख्यमंत्री ने इसी सपने को पूरा करने के उद्देश्य से ही इन स्वास्थ्य मेलों की शुरूआत की है कोरोना के कारण लगभग 10 माह तक इसका आयोजन नहीं किया गया लेकिन स्थितियां सामान्य होने के बाद विगत जनवरी माह से इसका आयोजन फिर से शुरू किया गया है जिसके माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं व्यक्ति को घर या उसके आस-पास ही मिल जायें।
सीएमओ ने कहा स्वास्थ्य विभाग लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं घर के समीप पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है आरोग्य स्वास्थ्य मेला एक महत्वपूर्ण कड़ी है ।