मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक बयान में कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार देखने को मिला है कि कियी राजनीतिक दल एक माफिया के शिफारिस में सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। आखिर यह किस तरह की सहानभूति है जो एक राजनीतिक दल में देखने को मिल रही है।
आप को बता दें कि मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने काग्रेंस पर उंगली उठातें हुए कहे कि कांग्रेस का चरित्र दोहरापन है वह हर घटने को अपने नजरीए से देखता है। उन्होने ये भी कहा की कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए किसी का भी समर्थन कर सकती है। दुर्दांत अपराधी मुख्तार अंसारी के मामले में कांग्रेस शासित पंजाब सरकार का रवैया इसका सबूत है
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आखिर मुख्तार के प्रति राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को इतनी सहानुभूति दिखाने की क्या वजह हो सकती है । यही नही उन्होने यह भी कहा की जैसे की हम लोग जानतें है मुख्तार अंसारी एक माफिया है कितने लोग उसके जुल्म से शिकार हुए है।
तो आखिर क्या वजह है जिससे प्रियंका और राहुल इतनी सहानभूति दिखा रहें है।
सिद्धार्थनाथ सिंह कहना है कि कांग्रेस का नजर वर्ग विशेष की बस वोट पर है उसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है किसी भी इन्सान के प्रति सहानभूति दिखा सकता है लेकिन योगी सरकार अपराधियों और माफियायों को सत्ता के संरक्षण के रूप में खाद-पानी नहीं देती।