नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नाबालिग बच्चा फ्री फायर नामक एक वेब आधारित गेम के चलते साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। खेल के चरण को खोलने के लिए, उन्होंने पांच लाख रुपये एक अनजान युवा के खाते में ट्रांसफर कर दिए। जब उनके पिता ने इस प्रकरण के बारे में पता चला, तो उनके होश उड़ गए।
गेम के क्रेज़ ने लगाया 5 लाख का चूना
दरअसल, कानपुर के एक व्यवसायी का नाबालिग बच्चा को फ्री फायर का इतना क्रेज़ हो गया कि उसने अपने पिता के खाते से पांच लाख रुपए अज्ञात युवक के खाते में डाल दिए। इस दौरान जब बच्चे ने अपने पैसे वापस मांगे तो अज्ञात व्यक्ति आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इसी बीच जब बच्चे के पिता को उसके खाते से पांच लाख रुपये निकालने की बात सामने आई तो उन्होंने क्राइम ब्रांच में इस मामले पर शिकायत दर्ज कराई।
बेटे ने ट्रांसफर किए पांच लाख रुपए
दरअसल कानपुर के नवाबगंज निवासी चंद्रशेखर के खाते से पांच लाख रुपये का लेनदेन हुआ। यह राशि बीस दिनों में धीरे-धीरे ट्रांसफर की गई। इसके साथ ही उनके क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल किया गया। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं दिया। उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि यह पैसा उनके बेटे ने ही ट्रांसफर किया था।
खेल का लॉक खोलने के लिए थे पैसे
बच्चे ने बताया कि वह मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था। खेल के दो चरणों के बाद वह बंद हो गया। गेम का लॉक खोलने के लिए बच्चे ने यूट्यूब से एक नंबर निकाला, जो पहले गेम खोलने के लिए 750 रुपए लेता था, फिर धीरे-धीरे 20 दिन में पांच लाख रुपए ले गया।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद बच्चे से जानकारी लेने के बाद पिता ने कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच से आपत्ति जताई। मामले में पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित को भी पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने उन परिवारों को भी जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया जिनके बच्चे ऑनलाइन वर्सटाइल गेम खेलते रहते हैं।