रिपोर्ट – कमल नयनम तिवारी

कूरेभार/सुल्तानपुर। जहां उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अवैध कब्जों के खिलाफ बुलडोजर अभियान चला रही है, वहीं सुल्तानपुर जिले के कूरेभार विकासखंड अंतर्गत ढेसरुवा गांव की माइनर पटरी पर अवैध रूप से खड़ंजा बिछा दिया गया है। सबसे हैरानी की बात यह है कि न तो किसी विभाग ने इसकी स्वीकृति दी और न ही किसी मद से इसका भुगतान हुआ, बावजूद इसके यह निर्माण कार्य सम्पन्न हो गया।
यह मामला शारदा सहायक खंड-16 की माइनर पटरी का है। जब पत्रकार ने जानकारी के लिए सिंचाई विभाग के जेई जावेद अहमद से संपर्क किया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब न देकर ‘बड़े साहब’ से बात करने की सलाह दे दी। वहीं उपखंड अधिकारी शिवपूजन ने पहले अनभिज्ञता जताई, फिर कहा कि “किसी ने लगवा दिया होगा, जब जरूरत पड़ेगी तो हटवा देंगे।” लेकिन कैमरे पर बयान देने से इनकार कर दिया।
जब खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई, तब विभाग में हलचल मच गई। सूत्रों के अनुसार, विभागीय टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। दोपहर 1:48 पर अधिशासी अभियंता ने पत्रकार से बातचीत में कहा कि विभाग ने ऐसा कोई खड़ंजा नहीं बिछवाया है और वे जांच करवाएंगे।
अब बड़ा सवाल यह है कि बिना स्वीकृति के माइनर की सरकारी पटरी पर यह खड़ंजा किसने और क्यों बिछवाया? क्या यह प्रशासनिक लापरवाही है या फिर किसी रसूखदार का अवैध कब्जा? अब देखना है कि विभागीय कार्रवाई क्या रुख अपनाती है।