“ग्राम मीरपुर में नेत्र चिकित्सा शिविर, 202 मरीजों का परीक्षण; 12 मरीजों को ऑपरेशन हेतु भेजा गया”

पीलीभीत। विकासखंड ललौरीखेड़ा के ग्राम मीरपुर में शहीद भगत सिंह नेत्र चिकित्सालय, बरेली की ओर से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व डॉ. बांकेलाल गंगवार ने किया, जबकि डॉ. दिलीप सेंगर और डॉ. पायल सक्सेना ने मरीजों की आंखों की जांच की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत पकड़िया नौगवां की अध्यक्ष संदीप संतोख सिंह संधू मौजूद रहीं। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के महत्व की बात करते हुए आयोजकों की सराहना की।

शिविर में कुल 202 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें दृष्टि दोष, मोतियाबिंद और अन्य नेत्र रोग पाए गए। चिकित्सकों की टीम ने सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां और चश्मे वितरित किए। जांच के दौरान 42 मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए, जिनमें से 12 मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से बरेली भेजा गया, जहां उनका शहीद भगत सिंह नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन किया जाएगा।

शिविर के सफल संचालन में स्थानीय समाजसेवियों और ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा। ग्रामीणों ने चिकित्सक दल के जनसेवा कार्य की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।