
मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के गुरूआन पहरी बस्ती में मंगलवार सुबह नहर किनारे सैकड़ों पाउच देशी शराब मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। नहर में बह रहे शराब के पाउच और किनारे पड़े पाउच को घर ले जाने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई। कई लोग बोरियों में भरकर शराब ले गए, जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 11 बजे एक चारपहिया वाहन बनवां गांव की ओर से तेजी से आया और नौगवां माइनर पुलिया पर कुछ देर रुका, जिसके बाद गड़बड़ा पुल की ओर निकल गया। आशंका है कि पुलिस गश्त से बचने के लिए तस्करों ने शराब की पेटियां नहर किनारे और नहर में फेंक दीं।
ग्रामीणों के अनुसार, नहर किनारे मिली देशी शराब तीन अलग-अलग ब्रांड की थी जिन पर बंटी और बबली, विंडीज़ लाइम और दिलकश लिखा हुआ था। वायरल वीडियो में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शराब ले जाते हुए नजर आ रही हैं। ग्रामीण अजय मिश्र और कमलेश पाल सहित कई लोगों ने इसकी जांच की मांग की है।
थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि नौगवां गांव में नहर किनारे शराब के पाउच मिलने की जानकारी मिली है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।