अमेरिकी मीडिया में कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति पद की गलत खबर

#अमेरिका के एक मीडिया प्रतिष्ठान ने मंगलवार को यह गलत खबर चला दी कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने उप राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उम्मीदवार के रूप में चुना है।

 

राष्ट्रपति पद के लिए

नवंबर में होने वाले चुनाव में उप राष्ट्रपति पद के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैरिस (55) हैं। राष्ट्रपति पद के लिए 77 वर्षीय बाइडेन तथा 74 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है।

फॉक्स न्यूज के मुताबिक अपनी खबर में पोलिटिको ने लिखा, ‘‘जो बाइडेन ने 2020 चुनाव के लिए एक अगस्त को कमला हैरिस को अपनी ‘रनिंग मेट (उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार)’ के रूप में चुना, वह भी डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन से दो हफ्ते पहले।’’

 

जो आज से चार दिन बाद है

पोलिटिको ने जल्द ही यह खबर अपनी वेबसाइट से हटा भी ली। उसने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘‘हमे इस गलती के लिए और इसके कारण उत्पन्न हुए भ्रम के लिए खेद है।’’

इस गलत खबर को सबसे पहले हाउस मेजोरिटी लीडर केविन मैककर्थी के प्रवक्ता मार्क बेडनर ने देखा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पोलिटिको ने कहा कि सीनेटर कमला हैरिस को बाइडेन की रनिंग मेट चुना गया, उन्होंने हैरिस को एक अगस्त (जो आज से चार दिन बाद है) को चुना।’’

इस बीच, बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपने रनिंग मेट के नाम की घोषणा अगस्त के पहले हफ्ते में करेंगे।