स्कूल गया लेकिन लापता हुआ छात्र 24 घंटे बाद रूपवास रेलवे स्टेशन पर मिला

खेरागढ़।क्षेत्र के गांव नगला कमाल निवासी 14 वर्षीय प्रांशु पुत्र जयवीर शुक्रवार सुबह खेरागढ़ स्थित स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वह स्कूल पहुंचा ही नहीं। परिजनों को इसकी जानकारी तब लगी जब उसी स्कूल में पढ़ने वाला उसका छोटा भाई घर लौटकर बताया कि प्रांशु आज स्कूल नहीं आया।

घबराए परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और अपनी ओर से भी तलाश शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान प्रांशु की साइकिल और स्कूल बैग नगला पहाड़ी के पास सड़क किनारे पड़े मिले, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई।

लगभग 24 घंटे बाद शनिवार दोपहर राहत भरी खबर मिली, जब प्रांशु रूपवास (भरतपुर) रेलवे स्टेशन पर एक रिश्तेदार को मिल गया। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सकुशल घर ले आए।

पूछताछ में प्रांशु ने बताया कि रास्ते में साइकिल की चैन टूट गई, जिससे वह गुस्से में आ गया और अचानक बस पकड़कर रूपवास चला गया। परिजनों ने बच्चे के सुरक्षित मिलने पर राहत की सांस ली।