
शाहाबाद, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कालगाड़ा में एक दिन पूर्व से लापता 14 वर्षीय किशोर अनूप कुमार का शव सोमवार की शाम गांव के बाहर चांदनी के पेड़ पर लटका मिला। सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार, इच्छाराम का पुत्र अनूप कुमार रविवार की शाम करीब 4 बजे घर से बिना बताए लापता हो गया था। परिजन उसे तलाशते रहे और अंततः कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सोमवार की शाम लगभग 5 बजे ग्रामीणों ने खेत की मेड़ पर खड़े चांदनी के पेड़ पर प्लास्टिक की निवार से फांसी पर लटके किशोर का शव देखा।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया। मृतक सात भाइयों और एक बहन में चौथे नंबर का था और कक्षा नौ का छात्र था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रही थी।