नहर में कूदे युवक का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

सूरतगंज, बाराबंकी।कोतवाली व ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर खाला निवासी ज्ञानेंद्र मिश्रा (36 वर्ष) पुत्र भगवत शरण मिश्रा बीती गुरुवार सुबह 8 बजे घर से मोहम्मदपुर खाला चौराहे के लिए निकले। बाद में वह फतेहपुर गए और वहां एक ऑटो चालक के मोबाइल से परिजनों से करीब 11 बजे बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि वह गुरसेल में हैं और थोड़ी देर में घर लौटेंगे।

कुछ देर इंतजार के बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसके बाद उनकी चप्पल, झोला और फल फतेहपुर कोतवाली इलाके से गुरसेल गांव के समीप शारदा सहायक नहर पुल पर पड़े मिले। परिजन तुरंत मोहम्मदपुर खाला पुलिस को सूचना दी। मौके पर फतेहपुर और मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने परिजनों के साथ तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

शुक्रवार दोपहर जल पुलिस के गोताखोर को बुलाकर तलाश तेज कर दी गई, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला। बताया गया कि ज्ञानेंद्र पिछले एक वर्ष से लिवर की बीमारी से ग्रसित थे और इलाज चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, अधिक खर्च और बीमारी के कारण वह डिप्रेशन में थे, जिसके चलते संभवतः उन्होंने यह कदम उठाया।

मौके पर फतेहपुर इंस्पेक्टर संजीत कुमार सोनकर, मोहम्मदपुर खाला सब-इंस्पेक्टर अवधेश सिंह सेंगर, समाजसेवी सुड्डू सिंह, रूहेरा प्रधान प्रतिनिधि प्रेम कुमार शुक्ला, किसान नेता अभिषेक बाजपेई सहित भारी पुलिस बल और परिजन मौजूद थे। मोहम्मदपुर खाला प्रधान रजनी सिंह और प्रधान प्रतिनिधि मुकुंद सिंह ने चिंता जताई।