नई दिल्ली। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। इस बीच सपा ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने 11 जिलाध्यक्षों में से 2 को हटा कर उनकी जगह नए जिलाध्यक्ष को चुना है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस कदम को एक सराहना पूर्ण फैसला बताया जा रहा है। बता दें कि इस कदम से यह अनुमान यह लगाया जा रहा है कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के लिए पूरे तरीके से तैयार हैं। पार्टी में जहाँ- जहाँ कमी देखने को मिल रही है वहाँ-वहाँ उन्हें पूरा किया जा रहा है।
धर्मपाल को फिर से बनाया गया अध्यक्ष
जिला पंचायत चुनाव के दौरान हटाए गए मुरादाबाद के धर्मपाल उर्फ डीपी को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह से गोंडा में आनंद सवरूप पप्पू को भी नया जिलाध्यश्क्ष बनाया गया है। तो वहीं श्रावसती में सर्वजीत को भी बहार कर दिया गया।