मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रेरक चलचित्र प्रदर्शन

बरहन। स्थानीय माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित प्रेरक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. यशोधरा शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को झाँसी की रानी के अदम्य साहस, राष्ट्रप्रेम और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान से अवगत कराया गया। फ़िल्म में दिखाए गए प्रसंगों ने छात्राओं में आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार शाक्य एवं डॉ. शुभा सिंह ने छात्राओं और स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “हर युवती को रानी लक्ष्मीबाई की तरह निडर होकर अपने अधिकारों के लिए सजग रहना चाहिए और बुद्धिमानीपूर्वक निर्णय लेना चाहिए।”

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. यशपाल चौधरी ने छात्राओं को संदेश दिया कि “आत्मरक्षा के लिए शारीरिक रूप से सक्षम होना और आपातकालीन परिस्थितियों में विवेक का प्रयोग करना ही सशक्त नारी की पहचान है।”

प्राचार्य डॉ. यशोधरा शर्मा ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे भारत के गौरवशाली इतिहास में दर्ज वीरांगनाओं के जीवन से सीख लेकर आत्मनिर्भर और सशक्त बनें।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनीता, डॉ. मनोरमा यादव, श्री सुरेंद्र कुमार पटेल, श्री संदीप ओझा, श्री अभय यादव, श्री जितेंद्र मोहन शर्मा, रफीक, श्री आस मोहम्मद एवं अभिषेक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की तैयारियों में NSS स्वयंसेविकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।