मिशन शक्ति के अन्तर्गत छात्राओं की हुई एनीमिया जांच, दी गई दवाएं व परामर्श

सुरसा (हरदोई)। मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम सुरसा द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गुरगुज्जा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

टीम के नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह और मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में विद्यालय की 100 छात्राओं में से 92 का हिमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। जांच में 7 छात्राओं में एनीमिया की समस्या पाई गई। प्रभावित छात्राओं को एल्वेन्डाजाल और आयरन टैबलेट उपलब्ध कराए गए। साथ ही संतुलित आहार और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया।

इस दौरान टीम में डॉ. मनु मिश्रा, डॉ. अंजली गुप्ता, डॉ. हन्नान खान सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।