मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं व छात्राओं को किया जागरूक

हरपालपुर (हरदोई)।महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी रोमियो अभियान के तहत मंगलवार को चौंसार गांव में मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं व छात्राओं को जागरूक किया।

कार्यक्रम में अरवल थाने की मिशन शक्ति टीम की अगुवाई कर रही महिला उपनिरीक्षक दीक्षा कटियार ने छात्राओं को सुरक्षा के अधिकार और आत्मरक्षा के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए हर स्तर पर सतर्क है।

दीक्षा कटियार ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं और छात्राएं तत्काल मदद पाने के लिए महिला हेल्पलाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, और आपातकालीन नंबर 112 पर संपर्क कर सकती हैं।

कार्यक्रम के दौरान महिला आरक्षियों ने भी उपस्थित महिलाओं को बताया कि किसी भी उत्पीड़न या संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें और डरें नहीं।
मिशन शक्ति टीम का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सुरक्षा की भावना को और मजबूत कर रहा है।