मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत परिवार परामर्श केंद्र में 14 मामलों का सुलह से निस्तारण

लखीमपुर खीरी (1 नवम्बर 2025)। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद खीरी में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में प्रभारी निरीक्षक सुनीता कुशवाहा के नेतृत्व में काउंसलरों की सहायता से महिला उत्पीड़न के मामलों में सुलह समझौते की प्रक्रिया जारी है।

अभियान के दौरान दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और साझी गृहस्थी से जुड़ी समस्याओं पर 24 प्रार्थनापत्रों की काउंसलिंग की गई, जिनमें से 14 मामलों में पति-पत्नी के बीच सुलह कराई गई। 4 मामलों में अत्यधिक मनमुटाव के चलते समय दिया गया, जबकि 6 मामले न्यायालय में लंबित होने के कारण निस्तारित नहीं हो सके।

काउंसलर कुसुम गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी, नीति गुप्ता, किरण अग्रवाल, क्षमा टंडन, महिला आरक्षी निकिता राठौर और मेहा सिंह ने मिलकर इस पहल को सफल बनाया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं और उनके परिजनों को महिला हेल्पलाइन नंबरों एवं महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।