
सिंगाही संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस की संवेदनशील पहल से एक मां को उसका बिछड़ा बेटा मिल गया। बेटे को गोद में पाकर मां के चेहरे पर खुशी की मुस्कान लौट आई और उसने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहराइच जिले के मूर्तिहा थाना क्षेत्र के हरखापुर गांव निवासी सर्वजीत कौर की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व सिंगाही थाना क्षेत्र के मसुरहा गांव निवासी हरपाल सिंह से हुई थी। पारिवारिक मनमुटाव के चलते सर्वजीत कौर मायके चली गई थीं, जबकि उनका चार वर्षीय बेटा समर सिंह पिता के पास ही रह गया था। लंबे समय से बेटे से बिछड़ी मां उसे पाने के लिए गुरुवार को सिंगाही थाने पहुंची और अपनी पीड़ा पुलिस के समक्ष रखी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने मिशन शक्ति के तहत पहल करते हुए ससुराल पक्ष को थाने बुलाया और दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समझाया। पुलिस की मध्यस्थता और समझाइश के बाद पति हरपाल सिंह ने स्वेच्छा से अपने बेटे समर सिंह को उसकी मां सर्वजीत कौर को सौंप दिया। जैसे ही मां ने बेटे को गोद में लिया, उसके चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगी।
बेटे को पाकर सर्वजीत कौर ने भावुक होकर पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस की वजह से उसे उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिली है। इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि महिला को उसका नाबालिग बेटा दिलवा दिया गया है तथा दोनों पक्षों को समझाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे दोनों परिवार आपसी संवाद से पारिवारिक संबंधों की पुनर्स्थापना का प्रयास करेंगे।