
हरदोई/सवायजपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरखेड़ा गांव में महिलाओं को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई मिशन शक्ति प्रभारी महिला कांस्टेबल नाजमा खातून ने की।
इस दौरान महिला कांस्टेबल नाजमा खातून और उनकी टीम ने ग्रामीण महिलाओं को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए महिलाओं को सतर्क और सजग रहना जरूरी है।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा न करें और अपना बैंक खाता नंबर, ओटीपी या आधार जानकारी किसी के साथ साझा न करें। नाजमा खातून ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति उन्हें फोन या सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान करता है, तो वे महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 या पुलिस हेल्पलाइन 112 पर तुरंत सूचना दें।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए मिशन शक्ति अभियान को महिलाओं की सुरक्षा के लिए उपयोगी बताया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में मिशन शक्ति प्रभारी नाजमा खातून के साथ कई स्थानीय महिलाएं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।