मितौली सीएचसी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित 16 परियोजनाओं का लोकार्पण

सवा करोड़ की लागत से जनता को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू एवं खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मितौली (खीरी), 11 जुलाई 2025:
विकासखंड मितौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट सहित 16 स्वास्थ्य परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू एवं खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संतोष गुप्ता का प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह और स्वास्थ्यकर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई इन परियोजनाओं में क्षेत्र के विभिन्न गांवों और उपकेंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने का लक्ष्य रखा गया है। लोकार्पित उपकेंद्रों में मुंडा हरदासपुर, देव मनिया, गणेशपुर, शिवपुरी, बल्लीपुर, ओडहरा, रसूलपुर, अमेठी, डोकरपुर, बजरखा, करमानी, कैमा बुजुर्ग, अतरौली, भवदाबढ़ी, सीएचसी मितौली का 20 शैया वार्ड, एवं ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट सेंटर शामिल हैं।

विधायक सौरभ सिंह सोनू ने इस अवसर पर कहा, “हम और हमारे पिता लगातार इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने का कार्य कर रहे हैं ताकि आमजन को घर के नज़दीक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।”

कार्यक्रम के दौरान बबौना आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अधिकारी राहुल कुमार को परिवार नियोजन में उत्कर्ष कार्य करने पर विधायक, सीएमओ और प्रभारी डॉक्टर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मितौली ब्लॉक को एक नई दिशा देने का संदेश दिया।