अभिनेता धर्मेंद्र देओल के निधन पर शोक व्यक्त करने मुंबई पहुंचे विधायक पूरण प्रकाश

बलदेव/मथुरा। सोमवार को मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र देओल के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बलदेव विधायक पूरण प्रकाश ने मथुरा सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी से फ़ोन पर बातचीत कर गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वे मुंबई में आयोजित होने वाली शोक सभा में शामिल होने हेतु मथुरा से रवाना हुए।

विधायक पूरण प्रकाश ने कहा कि धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के महान कलाकार थे, जिनकी अदाकारी पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

शोक व्यक्त करने वालों में सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुष्पा प्रकाश, विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश, तरुण प्रकाश, लेखराज प्रधान अवैरनी, अनिल रावत, अजीत छौंकर, राजेंद्र प्रधान कुरकंदा, होशियार प्रधान अवैरनी, मल्ल सिंह प्रधान, किसान नेता राजकुमार तोमर, अजय प्रधान, अजीत पहलवान, बंटी पहलवान, निहाल सिंह आर्य, अनिल सरपंच, देवेंद्र परिहार, राहुल वैदिक, पीतम काका, रतनवीर बाबा, उदयवीर सरपंच, रमेश प्रधान हवेली, लाखन प्रधान, गब्बर पहलवान, ख़ुशी पहलवान, मुकेश प्रधान, नीरज चौधरी सहित सैकड़ों लोगों ने अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी।