नई दिल्ली. दिवाली से पहले विजयदशमी पर मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों का बड़ा तोहफा देने जा रही है।
केन्द्रीय कैबिनेट ने आज वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस और नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को अपनी मंजूरी दे दी है।
इसका सीधा फायदा 30 लाख 67 हजार गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा। इससे राजकोषीय खजाने पर 3,737 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
बुधवार को केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी।
जावड़ेकर ने कहा कि कर्मचारियों को विजयादश्मी से पहले प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के तहत एकल किस्त में बोनस दिया जाएगा।