मोगलपुरा में गन्ने की फसल में लगी आग, पाँच एकड़ फसल राख—अज्ञात कारणों पर जांच जारी

तमकुहीराज, कुशीनगर। क्षेत्र के मोगलपुरा गांव में गुरुवार शाम अज्ञात कारणों से गन्ने की फसल में लगी आग ने भारी तबाही मचा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब पाँच एकड़ गन्ने की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों के प्रयास नाकाफी साबित हुए।

घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत अग्निशमन दल को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसानों की मेहनत की पूरी फसल राख में बदल चुकी थी। बताया जा रहा है कि गन्ने के खेत के बगल में धान की डंठल जलाई जा रही थी, जिसकी एक चिंगारी गन्ने की फसल में जा गिरी और आग तेजी से फैल गई।

इस आगजनी में रहीम गद्दी, नसरुद्दीन और परवेज आलम समेत कई किसानों की फसल जलकर नष्ट हो गई। गांव में घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच में जुटा है।