श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, 35 यात्री घायल

मोहम्मदी। शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर गांव मछेछा के पास शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब मनोना धाम दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को मोहम्मदी सीएचसी में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार रात करीब 11 बजे बहराइच के थाना रुपईडीहा क्षेत्र के ओहरावासें निवासी एक युवक प्राइवेट बस से क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 35 श्रद्धालुओं को लेकर बरेली के पास स्थित मनोना धाम के दर्शन के लिए शाम 6:30 बजे निकला था। बस में कुल 35 पुरुष और 14 महिलाएं सवार थीं। रास्ते में अचानक बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे सभी श्रद्धालु बस के नीचे दब गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और ग्रामीणों के सहयोग से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्राइवेट और सरकारी एंबुलेंसों से घायलों को सीएचसी मोहम्मदी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया है।