
मोहम्मदी खीरी। जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह तथा सहायक आबकारी आयुक्त हरिओम सिंह (प्रयागराज ईआईबी) के निर्देशन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम साहब गंज एवं खेमसराय में अवैध कच्ची शराब बनाने के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में लहन और उपकरण नष्ट किए।
दबिश के दौरान लगभग 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा करीब 450 किलोग्राम लहन (कच्ची शराब बनाने की सामग्री) को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा शराब बनाने में प्रयुक्त ड्रम, बर्तनों और अन्य उपकरणों को भी नष्ट कर दिया गया।
कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। टीम का नेतृत्व कर रहे आबकारी इंस्पेक्टर हृदय नारायण पाण्डेय मय जनपदीय स्टाफ के साथ मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और विभाग की टीम ऐसे अराजक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध शराब निर्माण की सूचना मिलती है, टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर सामग्री व उपकरणों को नष्ट कर देती है। इससे शराब माफियाओं में भय का माहौल बना है और उनकी गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लग रहा है।