अमर भारती : दिल्ली एनसीआर मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घण्टों मे दिल्ली एनसीआर मे तेंज बारिश होने के पुरे आसार हैं, मानसून ने कुछ दिनो पहले दस्तक तो दे दी है, लेकिन जिस मानसून का इंतेजार लोगों को है अभी तक वो मानसून लोगों को नहीं मिला। रविवार को भी हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान मे गिरावट आई थी।
इसके अलावा, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इस सप्ताह के अंत तक झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 8-9 जुलाई तक अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री रह सकता है।दो दिन के दौरान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं, 10 से लेकर 11 जुलाई तक बादल रहेंगे और हल्की बारिश भी होगी। वहीं, 12-13 जुलाई के तक घने बादल छाए रहेंगे।
इस बार प्री मानसून के दौरान बारिश नहीं के बराबर हुई है। जून से जुलाई के बीच होने वाली बारिश 86 प्रतिशत कम दर्ज की गई है। लेकिन अब हालत सुधरने की स्थिति का अंदेशा मौसम विभाग द्वारा दिया जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि तेज बारिश के चलते तापमान 2 से 3 डिग्री गिरावट आ सकती है। इसके अलावा स्काईमेट वेदर भी 15 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर पर मानसून के मेहरबान होने के पुरे पुरे आसार जता रहा है।
रिपोर्ट जतिन पाण्डेय
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-