इस दिन होगी तेज बारिश
नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार बीते 19 वर्षों में मॉनसून की राजधानी में ये सबसे लेट एंट्री हुई है । अगर इससे पहले की बात की जाए तो साल 2002 में मॉनसून 19 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था । वैसे दिल्ली में आम तौर पर मॉनसून 27 जून तक आ जाता है । पिछले साल दिल्ली में मॉनसून 25 जून को ही दस्तक देदी थी ।
एक बार फिर मौसम सुहावना
दिल्ली और मॉनसून की आंखमिचौली आखिरकार खत्म हो गई । मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की भी जान में जान आ गई, क्योंकि बार बार उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हो रही थी। राजधानी में आज सुबह ही बादल घिर आए और झमाझम बारिश देखने को मिली । दिल्ली की तपीस ओर उमस के बीच बारिश की बूंदें पड़ीं तो एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया ।
16 जुलाई होगी हल्की बारिश
दिल्ली में बादलों ने झमाझम बारिश की तो जगह जगह जलभराव भी देखने को मिला और कई जगह लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ा मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 16 जुलाई तक ऐसे ही हल्की हल्की बारिश होगी, उसके बाद दिल्ली में झमाझम बारिश हो सकती है
दिल्ली में देरी से मॉनसून ने दी दस्तक
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने आगमन की सामान्य समय से 16 दिन की देरी से दिल्ली में दस्तक दी विभाग के मुताबिक बीते 19 वर्षों में मॉनसून की राजधानी में ये सबसे लेट एंट्री है।