मूड़ा अस्सी गांव में बाघ के पगचिह्न और मृत गौवंश मिलने से दहशत, ग्रामीणों में अफरातफरी

गोला गोकर्णनाथ (खीरी)।
महेशपुर रेंज के बिलहरी बीट के अंतर्गत आने वाले मूड़ा अस्सी गांव में एक बार फिर बाघ की मौजूदगी की आशंका से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में एक अधखाए गौवंश का शव देखकर वन विभाग को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण प्रहलाद सिंह के खेत में गन्ने की छिलाई कर रहे लोगों ने जब मृत गौवंश का अधखाया शव देखा, तो गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर वन दरोगा अजीत सिंह, वॉचर सचिन वर्मा, रोहित सिंह और बाघ मित्र अरविंद कश्यप मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव के आसपास बाघ जैसे पगचिह्न देखे और क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की आशंका जताई।

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील करते हुए क्षेत्र में कॉम्बिंग अभियान चलाया। वहीं, आस-पास के कोटखेरबा गांव के लोगों ने भी पिछले कुछ दिनों से बाघ देखे जाने की बात कही है, जिसके चलते ग्रामीण अब खेतों में जाने से कतरा रहे हैं।

वन दरोगा अजीत सिंह ने बताया कि मौके पर जो गौवंश का शव मिला, वह कई दिन पुराना प्रतीत होता है। बाघ के पगचिह्न पूरी तरह स्पष्ट नहीं थे, लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।