मां ने अपने मासूम बच्चे को ट्रेन से बाहर फेंका, पिता ने कूदकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक मां ने अपने ही बच्चे को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इसके बाद पिता ने कूदकर एक साल के मासूम की जान बचाई। बच्चा करीब 100 मीटर पीछे चला गया था। ट्रेन की रफ्तार कम थी जिसकी वजह से बच्चे को हल्की चोटें आयी है। मौके पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पिता और उसके बच्चे को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। इस वक्त दोनों खतरे से बाहर हैं।

पति-पत्नी के आपसी विवाद में मां ने उठाया ये कदम


बता दें कि गुरुवार की सुबह 7: 43 बजे जनता एक्सप्रेस प्रयागराज से मुंबई की तरफ जा रही थी, जिसमें कोच संख्या B2 में सीट संख्या 41, 42 पर शिवम् और उसकी पत्नी अंशु सिंह अपने एक साल के बच्चे के साथ मुंबई जा रहे थे। ट्रेन में बच्चा बार-बार रो रहा था। पति ने पत्नी से बच्चे को चुप कराने के लिए कहा। इसी बात पर दोनों का विवाद बढ़ता गया, फिर पत्नी ने गुस्से में आकर अपने एक साल के मासूम को ट्रेन से नीचे फेंक दिया।

महिला का मानसिक संतुलन नहीं था स्थिर


आरपीएफ इंस्पेक्टर जीएस उपाध्याय ने बताया कि पारिवारिक मामला होने के कारण कोई केस दर्ज नहीं किया गया हैं। घटना के बाद पिता अपने बच्चे के साथ घर चला गया। वहीं मां की इस हरकत पर कई सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *