
बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के गूढ़ा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने खेत से लौट रहे परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में पांच वर्षीय मोहम्मद रजा की मौके पर मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 35 वर्षीय आयशा, उनके सात वर्षीय पुत्र अकरम, पांच वर्षीय अनस, और 35 वर्षीय तैयबा शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परिवार पैदल सड़क पार कर रहा था जब लखीमपुर से नानपारा जा रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही जालिमनगर चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया।
परिवार और इलाके में मातम
मासूम की मौत की खबर से परिवार और गांव में मातम छा गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।
यह हादसा सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के प्रति गंभीर सवाल खड़े करता है।