मध्यप्रदेश में उपचुनाव के बाद से लगातार मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों और हाल ही में सामने आई इनकम टैक्स की रिपोर्ट पर गरमाई सियासत के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मुलाकात की संभावना है.
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिनों के दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं. 26 दिसम्बर को सिंधिया जहां राजधानी भोपाल में रहेंगे तो वहीं 27 दिसंबर को उनके ग्वालियर में कार्यक्रम तय हैं. ग्वालियर से ही सिंधिया दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 26 दिसंबर को सीएम हाउस में सिंधिया-शिवराज की मुलाकात हो सकती है. अगर मुलाकात होती है तो एक महीने के भीतर यह तीसरा मौका होगा, जब सिंधिया-शिवराज वन-टू-वन चर्चा करेंगे. इससे पहले 30 नवंबर और 11 दिसंबर को भी दोनों नेता मुलाकात कर चुके हैं.
दरअसल, सिंधिया का दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इनकम टैक्स की रिपोर्ट के बाद यह सिंधिया का पहला भोपाल दौरा है. वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सिंधिया का भाजपा कार्यालय में भी जाना प्रस्तावित है, जहां वह प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सुहास भगत से मुलाकात कर सकते हैं, इसलिए राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है.
उपचुनाव में बंपर जीत के बाद भी शिवराज कैबिनेट के अभी तक विस्तार नहीं हो सका है, जिसके कारण सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट का कैबिनेट मंत्री बनने की प्रक्रिया भी लटकी हुई है. इन दोनों का ज़िक्र यहां इसलिए करना ज़रूरी है, क्योंकि इन दोनों नेताओं ने उपचुनाव से ठीक पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था लेकिन उपचुनाव में जीत के बाद यह दोनों मंत्रिमंडल से दूर हैं.