रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ के चलते अपना टेस्ट कराया था।
भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं।
बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद ने गले में खराश और सांस लेने में हल्की तकलीफ के चलते अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है।
जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सांसद रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक यूपी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
जयपुर पहुंचे कफील खान का योगी सरकार पर हमला, क्या कहा देखें ये रिपोर्ट
जिनमें योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का नाम भी शामिल है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और मंत्री मोहसिन रजा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
वहीं यूपी सरकार के दो मंत्रियों का निधन भी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हो चुका है। जिनमें कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का नाम शामिल है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात करें, तो कुल 5716 नए मामले सामने आए हैं।
राहुल का मोदी सरकार पर वार, अमीरों को हुआ फायदा: देखें VIDEO
इसके अलावा 74 लोगों की मौत भी कोरोना की वजह से हो चुकी है। इसके अलावा प्रदेश में अभी तक कुल 236264 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
जिसमें से कुल 181364 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 3616 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 56459 है।