
मध्य प्रदेश में पर्यटन को नई दिशा देने की पहल के तहत अब भोपाल ताल में भी शिकारे की सैर का अनोखा आनंद मिलेगा। डल झील की तर्ज़ पर तैयार किए गए 20 शिकारे भोपाल पहुँच चुके हैं, जिन्हें विशेष रूप से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है।

इस नई सौग़ात का लोकार्पण 4 दिसंबर की सुबह बोट क्लब पर होगा। समारोह में विधायकगण उपस्थित रहेंगे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने कर कमलों से इन शिकारों का शुभारंभ करेंगे।
शिकारे शुरू होने से राजधानी के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय लोगों व पर्यटकों दोनों के लिए यह एक नया आकर्षण होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश पर्यटन नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है और यह पहल उस कड़ी में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।