218 रोगियों को निःशुल्क आपरेशन हेतु चुना गया, कल्याणं करोति नेत्र संस्थान ने लगाया शिविर

मथुरा। श्याम स्टील मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड कोलकाता के सहयोग से कल्याणं करोति नेत्र संस्थान, गोवर्धन रोड, मथुरा द्वारा जनहित में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर श्रीजी बाबा आश्रम, भूतेश्वर पर सोमवार को शुरू हुआ। पहले दिन 324 रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 218 को मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा हेतु भर्ती किया गया।

शिविर का विधिवत शुभारंभ महंत राधाकान्त गोस्वामी ने दीप प्रज्ज्वलन और गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कल्याणं करोति नेत्र संस्थान सामाजिक और आर्थिक कारणों से उपचार से वंचित लोगों तक उत्कृष्ट नेत्र चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाने के लिए समर्पित है।

शिविर में चयनित रोगियों की शल्य चिकित्सा आधुनिक सुविधाओं के साथ कल्याणं करोति नेत्र संस्थान, गोवर्धन रोड, मथुरा में की जाएगी। भर्ती होने वाले रोगियों के लिए पलंग, बिस्तर, पोषणयुक्त भोजन, आवश्यक दवाइयाँ, चश्मा और अन्य सभी चिकित्सकीय सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी। शल्य चिकित्सा के पश्चात रोगियों की समुचित चिकित्सकीय देखभाल भी सुनिश्चित की जाएगी।

मरीजों की भर्ती प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक होगी। यह प्रक्रिया 25 दिसंबर तक अनवरत जारी रहेगी। इस पहल से वंचित वर्ग के नेत्र रोगियों को नई दृष्टि और बेहतर जीवन मिलने की उम्मीद है।

कल्याणं करोति नेत्र संस्थान की टीम में राम सनेही, धनंजय वशिष्ठ, तरुण यादव, कृष्णाकान्त अग्रवाल, आर. के. वर्मा सहित अन्य समर्पित सदस्य सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।