
शांतिपूर्ण पर्व मनाने को लेकर आयोजकों से की संवाद, अतिक्रमण हटाने और ऊंचाई सीमा का निर्देश
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)।
मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने मय फोर्स ताजियों के निकलने वाले मार्गों का भौतिक निरीक्षण किया और इमामबाड़ों की सुरक्षा तैयारियों का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र के नई बाजार, सिपाह मोहल्ला, कोईरान बस्ती, डफलियान, कटरा, कमालपुर, मछलीशहर रोड, सरायरुस्तम, साहबगंज, लाई मंडी, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी और गुड़हाई सहित अन्य मोहल्लों का भ्रमण कर आयोजकों और ताजियेदारों से संवाद स्थापित किया गया।
थानाध्यक्ष ने ताजियों की ऊंचाई 10 फीट से अधिक न रखने की अपील करते हुए कहा कि डीजे और ताजियों की ऊंचाई सीमित रखी जाए, ताकि सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखा जा सके। साथ ही ताजिये मार्गों और इमामबाड़ों के आसपास मौजूद अतिक्रमण को जल्द हटाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दौरान हर संवेदनशील स्थान पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और सीसीटीवी निगरानी भी सुनिश्चित की जा रही है।
थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने लोगों से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह, उन्माद या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।