अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर में कई नेता, एक्टर, और आम जनता अपना योगदान कर रहें है। ऐसे में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अपर्णा यादव ने अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान में 11 लाख 11,000 धनराशि का योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि राम भारत के चरित्र, संस्कार और सभी की आस्था के केन्द्र हैं। ये राष्ट्र का मंदिर बन रहा है। हमें लगता है कि हर भारतीय को इस मंदिर के लिए दान देना चाहिए इसलिये मैने भी दान दिया है
आप को बता दें कि राम मंदिर निर्माण के प्रबंधन के लिए एक ट्रस्ट का निर्माण किया गया है। जो लोगो से चंदा इकट्ठा करने का काम कर रहा है लोग दिल खोलकर मंदिर के लिए दान कर रहे हैं। अब तक मंदिर निर्माण के लिए पंद्रह सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा इकट्ठा हो चुका है।
ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये दान किया है। और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए कोरोना पर विवादित बयान के बाद अपर्णा यादव ने यह कहते हुए सब का मुंह बंद कर दिया था कि कोरोना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. अपर्णा यादव के बयान के बाद अखिलेश यादव को दोबारा से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले पर सफाई देनी पड़ी थी।