
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। थाना पुलिस ने बीते 13 सितंबर की देर शाम दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल फोन और 740 रुपये नगद बरामद हुए।
थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह ने बताया कि 13 सितंबर 2025 की शाम लगभग साढ़े आठ बजे मझगवां चंदौकी गांव निवासी शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45) की रामनगर गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना उस समय हुई जब दोनों शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे। पीड़ित आफताब आलम पुत्र शाहजहां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर एसपीआरए आतिश कुमार और क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार तड़के तरहठी मोड़ से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान टुन्ने उर्फ मोहम्मद कलीम निवासी धनबाद, इन्तखाब उल मुख्तार निवासी सोनभद्र और सच्चे उर्फ मुअज्जम निवासी जौनपुर के रूप में हुई।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में टुन्ने उर्फ कलीम ने बताया कि मृतक शाहजहां उसका सगा साला था। व्यावसायिक लेनदेन में पैसे हड़पने और घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट करने की घटना से आहत होकर उसने बदले में हत्या की साजिश रची। वहीं इन्तखाब ने खुलासा किया कि हत्या की साजिश 26 अप्रैल 2025 को जिला जेल जौनपुर में उसके मामा सोनू उर्फ सिराज ने रची थी, जिसने जेल से ही पूरे षड्यंत्र को अंजाम तक पहुंचाया। सच्चे ने बताया कि जहांगीर और शाहजहां से उसका कारोबार और जमीन को लेकर विवाद था, जिसके चलते उसने भी हत्या की योजना बनाई।
गिरफ्तार टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र, उपनिरीक्षक और कई सिपाही शामिल रहे।