जिम्मेदार अधिकारी भी है बेखबर, विभाग को लग रहा है लाखो का चूना
लखनऊ। चोर धड़ल्ले से चोरी कर रहे विद्युत निगम के अधिकारी बकायदारो से वसूली, विधुत विभाग चोरी से बिजली का उपभोग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देता हैं। लेकिन कुछ सरकारी कार्यालय ऐसे भी हैं। जो बिना कनेक्शन के ही बिजली का प्रयोग कर रहे है।
विद्युत निगम के जिम्मेदार अधिकारी इन सरकारी कार्यालयों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर उन्हें कनेक्शन देने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में औरंगाबाद स्थित नगर निगम जोन 8 कार्यालय परिसर में अभी तक विद्युत कनेक्शन ही नहीं है। कार्यालय के पीछे विधुत पोल से चोरी से बिजली उपभोग की जा रही है। फिर भी यहां न तो कभी कार्रवाई हुई है और न ही कभी अवैध कनेक्शन काटा गया।
नगर निगम जोन 8 का कार्यालय 3 हजार 2 सौ 74 वर्ग मीटर में बना है। इस कार्यालय का निर्माण लगभग 4 वर्ष पहले हुआ था। पिछले 4 वर्षों से कार्यालय में लगातार चोरी का खेल रहा है। अभी भी कार्यालय में चोरी से बिजली का उपभोग किया जा रहा है। यहां पर ब्लोबर, दर्जनों ऐ सी, कई दर्जन पंखे, इनवर्टर,दर्जनों कम्प्यूटर,सीसीटीवी कैमरे व कई बल्ब जलाए जा रहे हैं। बेसमेंट सहित दो खंडीय इस कार्यालय में पूर्णतयः मुफ्त की बिजली इस्तेमाल की जा रही है।
इस कार्यालयों में रोजाना पूरे दिन काम होता है। इसके चलते यहां बिजली की अधिक खपत भी है। लेकिन विद्युत निगम के अधिकारी न तो इनके विद्युत कनेक्शन कराने और न ही बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही विद्युत निगम को सरकारी कार्यालयों में चोरी से बिजली का उपभोग करने से करोड़ो रुपये का चूना लग रहा है।