लखनऊ. समाजवादी पार्टी के एमएलसी अमित यादव के फ्लैट में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। (अथर्व रस्तोगी की रिपोर्ट)
आपको बता दें क़ि घटना हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट के फ्लैट ए- 201 में शुक्रवार रात तकरीबन 2 बजे हुई। जानकारी के अनुसार फ्लैट में बर्थडे पार्टी चल रही थी पार्टी के दौरान फ्लैट में गोली चलने की यह घटना हुयी । बता दें कि राकेश रावत नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई है |
जानकारी के अनुसार सपा एमएलसी अमित यादव के भतीजे पंकज यादव की अवैध पिस्टल से यह घटना घटित हुई | दरअसल पार्टी के दौरान पंकज यादव ने पिस्टल निकाली और उसे विनय यादव छीन कर चलाने की कोशिश करने लगा इसी छीना झपटी में गोली राकेश रावत को जा लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई|
इन तीनों के अलावा दो दोस्त और भी थे और यह सभी दोस्त कक्षा आठ से स्नातक तक साथ पढ़े हुए थे | बाद में पंकज यादव की निशानदेही पर पुलिस ने फ्लैट से एक लोडेड मैगजीन और बरामद कर ली | वहीं पुलिस की शुरुआती जांच भी गैर इरादतन हत्या की ओर इशारा कर रही है|
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले को खंगाल रही है और हिरासत में लिए गए चारों युवकों से पूछताछ जारी है | गौर करने वाली बात यह है कि मृतक राकेश रावत को उसके ही दोस्त पहले तो ट्रामा सेंटर ले गए और खुद 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी| लेकिन राकेश रावत के घरवाले दबी जुबान से हत्या की आशंका जता रहे हैं|
यह 5 लड़के फ्लैट में पार्टी कर रहे थे, सभी ने शराब पी रखी थी एक अवैध पिस्टल भी इन लोगों के पास थी इसी पिस्टल को देखने दिखाने के चक्कर में गोली चल जाती है जिससे राकेश रावत नाम के युवक की हत्या हो गयी पूछताछ में पता चला की ये पिस्टल पंकज यादव की है| चारो लड़को को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है हम सभी एंगेल से मामले को खंगाल रहे है- डीसीपी सोमेन बर्मा