#मोबाइल के रुपयों के लेनदेन में साथियों के साथ मिलकर दोस्त की तार से गला घोंटकर हत्या
-
जबकि हत्यारोपी दोनों दोस्त नाबालिग है।
-
छात्र की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
-
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।
-
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है।
#अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव बिकनी निवासी वरूण पुत्र परम सिंह ने इस वर्ष ही हाईस्कूल की परीक्षा पास की है।
बताया जाता है कि गांव के ही भानू ने वरूण से एक मोबाइल करीब 18 हजार रूपए में खरीदा था, लेकिन भानू पैसे नहीं दे पा रहा था और वरूण पैसों के लिए तकादा करता था।
सोमवार को भानू वरूण को घर से बुलाकर ले गया कि पैसे दूंगा। जब वरूण घर नहीं आया,तो परिजनों को चिंता हुई और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने अपने स्तर से मामले की छानबीन में लग गई, लेकिन छात्र का कोई सुराग नहीं लगा। दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर वरूण को मौत के घाट उतार दिया और शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी की निशानदेई पर शव कब्जे में ले लिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस के प्रति परिजनों का आक्रोश भड़क रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि वरूण और भानू ने इस साल ही अमरोहा के एक इंटर कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा पास की है और दोनों ही नाबालिग है।
प्रभारी थाना अध्यक्ष संत कुमार ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।