नाग पंचमी पर हनुमानगढ़ी मंदिर में गूंजे जयकारे, भव्य भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

रिपोर्टर – राकेश मद्धेशिया
भटनी, देवरिया। स्थानीय नगर पंचायत के हरिकीर्तन मोहल्ला स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में मंगलवार को नाग पंचमी और मंगलवार के पावन संयोग पर आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर जय श्रीराम और जय बजरंगबली के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।

सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ी। भक्तों ने हनुमान जी को दूध, पुष्प और प्रसाद अर्पित कर पूजा-अर्चना की। नाग देवता की भी विशेष पूजा की गई। पूजा कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

हर मंगलवार को आयोजित होने वाला यह भंडारा गुप्तदान और जनसहयोग के माध्यम से संचालित होता है। स्थानीय समाजसेवियों, युवाओं और श्रद्धालुओं ने तन, मन और धन से सेवा कर भक्ति का परिचय दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ, भजन-कीर्तन और विधिवत पूजन अनुष्ठान से हुई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया।

श्रद्धालुओं का मानना है कि नाग पंचमी के दिन हनुमान जी की पूजा से जीवन के रोग-दोष, आर्थिक संकट, मानसिक तनाव और शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।

कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया और पूरे श्रद्धाभाव के साथ भंडारे में सहभागिता की गई। मंदिर प्रबंधन ने भक्तों का आभार प्रकट किया।