नगर पंचायत तरकुलवा में अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध

तरकुलवा (देवरिया)। नगर पंचायत तरकुलवा के लोहिया नगर थाना रोड पर रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। नगर पंचायत प्रशासन ने जिला प्रशासन की मदद से जेसीबी लगवाकर अतिक्रमण हटवाया, जिसके बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन किया।

व्यापारियों का आरोप है कि उन्हें न तो नोटिस दिया गया और न ही सीमांकन किया गया, फिर अचानक बुलडोजर चलवा दिया गया। उनका कहना है कि मौके पर समय माँगा गया था, लेकिन प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की और मनमाने तरीके से कार्रवाई की, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। व्यापारी संगठन ने मुआवजे की माँग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

व्यापारियों ने कहा कि वे पिछले 30 वर्षों से थाना रोड पर टीन शेड डालकर व्यापार कर रहे हैं, लेकिन स्पष्ट सूचना न मिलने से लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। एसएस अंसारी इंजीनियरिंग के नेतृत्व में संदीप कुमार मोदनवाल, विनोद मद्देशिया, लाल बाबू, शिवम समेत बड़ी संख्या में व्यापारियों ने विरोध जताया।

वहीं ईओ हिमांशु प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की गई है। उन्होंने कहा कि तरकुलवा कस्बा, चट्टी चौराहों और सभी वार्डों में अतिक्रमण हटाया जाएगा।