
अछनेरा। ग्राम पंचायत रायभा के गांव नगला बुद्धा में स्थित तालाब के किनारे न तो फेंसिंग है और न ही कोई बाउंड्री दीवार, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
मंगलवार को आकाश तोमर, योगेश राठौर, अंशु परमार, पारस परमार, अरविन्द चौहान, प्रेम सिंह, जीतू परमार, नितेश तोमर, भोला परमार, प्रमोद सिकरवार, अजय परमार, रिशु परमार और प्रदीप परमार सहित अन्य ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर रोष व्यक्त किया।
ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण किसी भी समय हादसा हो सकता है। कई बार ग्राम प्रधान और तहसील अधिकारियों से शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।