
आगरा। न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढ़ी में हुई हृदयविदारक घटना में पांच लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन कोहली मृतकों के परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवारजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की।
परिवारजनों से बातचीत करते हुए नितिन कोहली अपने आंसू भी रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि यह मामला हिट एंड रन का है और उत्तर प्रदेश सरकार को मृतकों के परिवारों को त्वरित मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों से सरकार से उचित सहायता सुनिश्चित करने की भी अपील की।
इस अवसर पर उनके साथ राजीव पोद्दार, राहुल शाक्य, प्रियंका चौहान, अजय आर्य, ऋषभ चौहान, विशाल कुमार और मनीष जाटव मौजूद रहे। सपा नेता ने कहा कि सरकार को इस तरह की घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय और राहत मिल सके।