
लखीमपुर खीरी, 16 दिसंबर। मंगलवार को विकास क्षेत्र नकहा के परिषदीय विद्यालयों में अचानक निरीक्षण पर पहुंची डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पढ़ाई, परीक्षा, मिड-डे मील, साफ-सफाई और अनुशासन का बारीकी से निरीक्षण किया। उनके साथ डीपीआरओ विशाल सिंह, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी और डीपीओ भारत प्रसाद भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान यूपीएस धोबहा में गणित की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी। डीएम ने बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं देखीं और शैक्षिक स्तर का आकलन किया। एमडीएम की गुणवत्ता भी जाँची, लेकिन फर्श की गंदगी, टूटी टोटियां और महीनों से न लगी झाड़ू देखकर डीएम नाराज हुईं। लापरवाही पर प्रधानाध्यापिका सुमनलता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद यूपीएस अमृतागंज में कला परीक्षा में बच्चों को प्लेन पेपर पर हुनर दिखाते देखा। 209 नामांकनों में 195 बच्चों की उपस्थिति और बेहतर अधिगम स्तर देख डीएम संतुष्ट हुईं। शिक्षक संतोष कुमार वर्मा द्वारा स्कूल की अच्छी व्यवस्था पर डीएम ने बीएसए को प्रशंसा पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
पीएस अमृतापुर में मिड-डे मील की दाल का जायजा लिया। डीएम ने पोषण बढ़ाने हेतु दाल में बथुआ डालने के निर्देश दिए और बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया। पीएस अमृतागंज में बच्चों के भोजन वितरण की जानकारी ली और गणित की कॉपियां जाँची। उन्होंने छात्र रवि को बुलाकर जोड़-घटाना, गुणा और भाग के सवाल पूछे और शिक्षकों को कमजोर छात्रों पर ध्यान देने के निर्देश दिए।