
रिपोर्ट -गंगेश पाण्डेय
सलेमपुर, देवरिया। तहसील के वार्ड नम्बर-9 राजपूत कटरा मोहल्ले में नाली निर्माण कार्य मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। बीते कई दिनों से यह कार्य अधूरा पड़ा हुआ है और नाली टूटी हुई स्थिति में छोड़ी गई है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा या चेतावनी संकेत नहीं लगाए गए हैं। इससे जहां एक ओर दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों और बच्चों को रोजाना परेशानी हो रही है।
लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। नाली टूटी होने के कारण मुख्य मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है, पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और नाली को मानकों के अनुरूप बनाया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।
ईओ ने क्या कहा…
इस संदर्भ में जब नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) महेन्द्र पाण्डेय से बात की गई, तो उन्होंने कहा – “मैं स्वयं मौके की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करूंगा और जल्द ही रास्ता चालू करवाया जाएगा।”