एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी का भागीरथ प्रयास: विधानसभा नानपारा में 92.69% गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण, विशेष शिविर से शेष कार्य भी पूरे होंगे

बहराइच।विधानसभा नानपारा में मतदाता पुनरीक्षण और शुद्धिकरण अभियान के तहत अब तक कुल 92.69 प्रतिशत कार्य गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा हो चुका है। शेष 7.31 प्रतिशत कार्य को भी गुणवत्तापूर्ण कराने के उद्देश्य से एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने 6 और 7 दिसंबर को विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) के तहत कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

इन दो दिवसीय मेगा शिविर में सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और बूथ लेबल एजेंट उपस्थित रहेंगे। कैंप में उन मतदाताओं के नाम पढ़े और सुनाए जाएंगे जिनका गणना प्रपत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से छूट न जाए। बूथों पर प्रपत्र वितरण से लेकर फीडिंग तक का कार्य भी पूरा किया जाएगा।

एसडीएम ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने परिवार का सदस्य मानकर बीएलओ को सहयोग करें। शिविर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वे ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाएँ और बूथ लेवल अधिकारियों की पहुंच अनकलेक्टिव मतदाताओं तक आसान हो।

मोनालिसा जौहरी ने कहा कि बीएलओ और मतदाता के बीच बीएलए द्वारा सेतु की भूमिका निभाने से शत-प्रतिशत मतदाताओं के प्रपत्र भरवाने में आसानी होगी। आयोग द्वारा निर्गत संशोधित समयसारिणी के अनुसार, यदि किसी मतदाता को गणना प्रपत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है या वह गुम हो गया है, तो वे 6 व 7 दिसंबर 2025 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से 04:00 बजे तक अपने बूथ पर पहुंचकर प्रपत्र प्राप्त कर उसे भरकर जमा कर सकते हैं।

एसडीएम ने इस राष्ट्रीय अभियान में नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि विधानसभा नानपारा में मतदाता पुनरीक्षण एवं शुद्धिकरण का कार्य पूर्णतया सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।