जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने किया गिरफ्तार, उन पर 538 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का है आरोप.

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को ईडी ने शुक्रवार को किया गिरफ्तार, घंटो चली पूछताछ के बाद उन्हें किया गया गिरफ्तार. आज उन्हें मुंबई के पीएमएलए कोर्ट में पेश करके ईडी कोर्ट से न्यायिक हिरासत की मांग करेगी.


यह केस तब प्रकाश में आया जब केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पी संतोष ने सीबीआई को मई 2023 में जेट एयरवेज एयरलाइन के संस्थापक नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता, जेट एयरवेज एयरलाइन के पहले के डायरेक्टर गोरंग आनंद शेट्टी और अन्य जेट एयरवेज एयरलाइन के अधिकारी के खिलाप 538.64 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई.

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने किया गिरफ्तार, उन पर 538 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का है आरोप.


एफआईआर होने के बाद 5 मई को नरेश गोयल के मुंबई के घर और कार्यलयो को मिलाकर 7 जगह तलाशी हुई और दिल्ली में भी उनके ठिकानों में तलाशी हुई थी. सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ईडी ने भी नरेश गोयल के खिलाप शिकायत दर्ज कर, उन्हें दो बार ईडी के कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन नोटिस के बाद भी नरेश गोयल ईडी के कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए.


इसलिए उन्हें शुक्रवार को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आज उनको पीएमएलए कोर्ट में पेश करके ईडी न्यायिक हिरासत की मांग करेगी. इन पर केनरा बैंक का आरोप है कि इन्होने बड़ी संख्या में जेट एयरवेज एयरलाइन में पैसा अपने निजी खर्च जैसे स्टाफ के वेतन, वाहन के खर्चो और फ़ोन बिल आदि में प्रयोग कर भी बड़ा फ्रॉड किया.


केनरा बैंक ने आरोप लगाया था कि जेट एयरवेज की फोरेंसिक ऑडिट में पाया गया कि जेट ने अपने से जुड़ी कपंनियों यानी ‘रिलेटेड कंपनियों’ को 1,410.41 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. ऐसा कंपनी के अकाउंट से पैसा निकालने के लिए किया गया.


कभी भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी थी जेट एयरवेज एयरलाइन. अप्रैल 2019 से बंद है ये एयरलाइन. जून 2021 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के बैंकरप्सी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत जालान​​​-​कालरॉक कंसोर्टियम ने जेट एयरवेज की बोली जीत ली. इसके बाद से जेट के रिवाइवल की प्रोसेस चल रही है, लेकिन अब तक एयरलाइन शुरू नहीं हो पाई है.