बहादुर यादव मेमोरियल कॉलेज में नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान आयोजित

भटनी, देवरिया। बहादुर यादव मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डी.एल.एड. विभाग में नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।

मुख्य अतिथि एवं कॉलेज प्रबंधक कैप्टन जय राम यादव ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि “नशा समाज के लिए अभिशाप है। यह व्यक्ति, समाज और राष्ट्र तीनों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। हमें सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है।”

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धनंजय कुमार तिवारी, कार्यालय बाबू कुँवर अभिषेक यादव, डॉ. नवनीत सिंह, डॉ. सुरेंद्र सिंह बरनाला, बालकृष्ण यादव, डॉ. संदीप कुमार जायसवाल, प्रफुल्ल मिश्रा, सत्यांश तिवारी, श्रीराम यादव, बबलू यादव सहित महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।