राष्ट्रीय एथलीट जूली यादव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

लखनऊ।राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में राष्ट्रीय एथलीट और हॉकी प्लेयर जूली यादव की मौत हो गई।
जूली यादव LPS स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर के पद पर कार्यरत थीं। वे रविवार को स्कूल में आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद घर लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार, पारा थाना क्षेत्र के मौदा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने जूली यादव को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल जूली को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।